KNEWS DESK – बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है और इस बार कार्तिक एक रॉकस्टार के रोल में नजर आने वाले हैं। उनकी नई दाढ़ी वाले रफ एंड टफ लुक ने पहले ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी, लेकिन अब फिल्म के सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
गुस्से में दिखे कार्तिक
‘आशिकी 3’ के सेट से एक वीडियो रेडिट पर लीक हुआ है, जिसमें कार्तिक आर्यन एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह स्टेज पर गिटार हाथ में लिए खड़े हैं, जबकि बैकग्राउंड में फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु 1990 की ‘आशिकी’ का मशहूर गाना ‘तू मेरी जिंदगी है’ गा रहे हैं। इसी दौरान कार्तिक लिप-सिंक करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन उनका चेहरा गुस्से और इमोशंस से भरा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रीलीला भी नजर आ रही हैं, जो गिटार के साथ स्टेज पर कार्तिक के पीछे बैठी हैं। ऑडियंस में मौजूद लोग इस सीन को अपने कैमरों में कैद करते दिख रहे हैं।
जहां पहले वीडियो में कार्तिक एक इमोशनल रॉकस्टार के रूप में नजर आए, वहीं सेट से लीक हुए दूसरे वीडियो में उनका वायलेंट अंदाज देखने को मिला। इस क्लिप में कार्तिक गुस्से में स्टेज पर खड़े एक लड़के को गिटार से जोर-जोर से मारते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, वह उसे पैरों से स्टेज से धक्का देकर गिरा देते हैं और फिर खुद भी नीचे कूद जाते हैं। इस सीन को देखने के बाद फैंस शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ और रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ से तुलना करने लगे हैं।
यूजर्स के रिएक्शन और तुलना
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस ने कार्तिक के इस अंदाज पर जमकर रिएक्ट किया। कुछ यूजर्स ने कहा कि यह फिल्म रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ जैसी फीलिंग दे रही है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से भी कंपेयर किया। कई फैंस ने कार्तिक के वायलेंट अंदाज को देखकर उनकी इमेज के उलट बताया और कहा कि यह उनका अब तक का सबसे डार्क और इंटेंस रोल हो सकता है।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘आशिकी 3’ की कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह साफ है कि यह फिल्म इमोशंस और पैशन से भरी एक इंटेंस लव स्टोरी होगी। गौरतलब है कि 1990 में आई ‘आशिकी’ को जबरदस्त सफलता मिली थी, जिसे राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने हिट बनाया था। इसके बाद 2013 में ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक आर्यन इस आइकॉनिक फ्रेंचाइजी को किस नए अंदाज में पेश करते हैं।