KNEWS DESK – 11 सितंबर 2024 की सुबह, बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा पर एक गहरा दुख का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके पिता अनिल मेहता ने बांद्रा स्थित अपनी सोसाइटी की छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना ने पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया। इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे मलाइका के परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। सोशल मीडिया पर भी मलाइका को समर्थन और सहानुभूति व्यक्त करने वालों की बाढ़ सी आ गई।
करीना कपूर ने लिया बड़ा फैसला
मलाइका की करीबी सहेली और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इस दुखद परिस्थिति में अपने दोस्त का साथ देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। करीना और मलाइका की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों अक्सर अपनी करीबी दोस्ती के लिए चर्चा में रहती हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़ी नजर आती हैं। ऐसे में मलाइका के पिता की मौत के बाद करीना ने अपनी दोस्त का दुख बांटने के लिए एक बड़ा कदम उठाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म “द बकिंघम मर्डर्स” के सभी प्रमोशनल इवेंट्स फिलहाल के लिए स्थगित कर दिए हैं। करीना की टीम ने इस फैसले की पुष्टि की है, जिसमें बताया गया कि करीना ने गुरुवार को मुंबई में होने वाले एक बड़े इवेंट में भी शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। इस तरह, करीना ने इस कठिन समय में अपनी दोस्त मलाइका का समर्थन करते हुए काम को पीछे रखा।
करीना का समर्थन
करीना कपूर ने अपनी दोस्ती का फर्ज निभाते हुए यह दिखाया कि सच्ची दोस्ती सिर्फ अच्छे समय में नहीं, बल्कि कठिन समय में भी साथ देती है। अनिल मेहता की आत्महत्या के बाद करीना तुरंत मलाइका के परिवार के पास पहुंचीं और इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। करीना का यह कदम उन सभी के लिए एक मिसाल बन गया है, जो सच्चे दोस्त होने के मायने समझते हैं।
करीना की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’
करीना कपूर की फिल्म “द बकिंघम मर्डर्स” 13 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली है, जो कि उनके लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी का प्रतीक है। फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, और यह एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें करीना एक अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक है, फिर भी करीना ने अपने प्रमोशनल शेड्यूल को रद्द कर दिया है, ताकि वह अपनी दोस्त के साथ इस कठिन समय में खड़ी रह सकें।