KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 18’ खत्म होने के बावजूद शो के कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने हुए हैं। खासतौर पर शो के विनर करणवीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी को लेकर फैंस लगातार चर्चा कर रहे हैं। हाल ही में करणवीर मेहरा ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर चुम दरांग के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिससे उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
करणवीर ने शेयर की खास पोस्ट
करणवीर मेहरा ने चुम दरांग के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक दिलचस्प कैप्शन लिखा—”मैंने जो कुछ भी सोचा है, वह मैं वक्त आने पर कर जाऊंगा। तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हें पी के मर जाऊंगा। #Chumveer के फैंस के लिए।” करणवीर के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई।
https://x.com/KaranVeerMehra/status/1884481628702986408
फैंस ने लुटाया प्यार
जैसे ही करणवीर और चुम दरांग की तस्वीरें वायरल हुईं, फैंस खुशी से झूम उठे। एक यूजर ने कमेंट किया, “भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे, सच में रब ने बना दी जोड़ी!” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “जो हम देखना चाह रहे थे, वो आखिरकार हो ही गया। हम इसके हकदार थे!” एक और फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “तो अब ये हमारी ऑफिशियल भाभी बन चुकी हैं?”
बिग बॉस में बनी थी खास बॉन्डिंग
करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती ‘बिग बॉस 18’ के दौरान काफी गहरी हो गई थी। हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन फैंस मानते हैं कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से ज्यादा कुछ है। बिग बॉस के टास्क के दौरान भी दोनों हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते नजर आए। खासकर टिकट टू फिनाले टास्क में करणवीर ने चुम के लिए पूरा जोर लगाया था, वहीं चुम भी करणवीर को पूरा सपोर्ट करती दिखीं।