KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर अपनी केमिस्ट्री और रोमांटिक बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ‘बिग बॉस 15’ से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी अब शादी के पड़ाव पर पहुंचती दिख रही है। हाल ही में करण कुंद्रा ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की और कई अहम खुलासे किए।
शादी के मेन्यू को लेकर कही ये खास बात
जब करण से उनकी शादी के खाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं खाने का बहुत बड़ा शौकीन हूं, लेकिन जब शादी के मेन्यू की बात आती है, तो मैं इसे पेशेवरों पर ही छोड़ना पसंद करूंगा।” उन्होंने बताया कि तेजस्वी को खाना बनाने का बहुत शौक है और वह अक्सर उनके लिए कुछ नया बनाने की कोशिश करती हैं।
करण ने तेजस्वी की कुकिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह रसोई में नए-नए प्रयोग करती रहती हैं और उन्होंने हाल ही में उनके द्वारा बनाए गए डिश को खूब एंजॉय किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “कल भी उसने कुछ नया बनाया और मैंने चुपचाप खा लिया।”
शादी की तारीख पर बोले करण कुंद्रा
करण ने अपनी शादी को लेकर कहा कि जब सही समय आएगा, तब वे इस बारे में सोचेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शादी भव्य होगी या छोटी, यह अभी तय नहीं है।
करण और तेजस्वी की शादी को लेकर तब चर्चाएं और तेज हो गईं जब हाल ही में एक कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के दौरान तेजस्वी की मां ने इस साल शादी होने की बात कह दी। फराह खान ने जब उनसे शादी की तारीख पूछी तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “इसी साल शादी हो जाएगी।” हालांकि, तेजस्वी इस पर थोड़ा शर्माते हुए हंस पड़ीं और कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
तेजस्वी ने हाल ही में शादी को लेकर कहा था कि उन्हें “साधारण कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है।” उन्होंने कहा कि शादी के बाद वे घूमने-फिरने और जिंदगी का मजा लेने पर ज्यादा फोकस करेंगी।