‘नेपो बेबी’ टी-शर्ट पहनने पर ट्रोलिंग का शिकार हुए करण जौहर, फिल्ममेकर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

KNEWS DESK – बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर अपने अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर करण चर्चा का विषय बने हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी एक टी-शर्ट। करण जौहर ने हाल ही में एक ऐसी टी-शर्ट पहनी, जिस पर ‘नेपो बेबी’ लिखा हुआ था, और इसके चलते वे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गए।

‘नेपो बेबी’ टी-शर्ट ने बटोरी सुर्खियां

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में करण जौहर सफेद रंग की एक लंबी टी-शर्ट और काले रंग की ट्रैक पैंट्स में नजर आ रहे हैं। टी-शर्ट पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘नेपो बेबी’ लिखा था। वीडियो में उनके साथ मलाइका अरोड़ा और गौरी खान भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल भयानी ने शेयर किया, जिसके बाद ट्रोल्स ने करण को आड़े हाथों ले लिया।

ट्रोल्स ने किए तीखे कमेंट्स

वीडियो पर आने वाले कमेंट्स में करण जौहर के प्रति लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने उनके वजन पर तंज कसे तो कुछ ने उन्हें ‘करण जोकर’ कहकर पुकारा। एक यूजर ने लिखा, “करण जौहर बॉलीवुड में नेपोटिज्म का सबसे बड़ा रैकेट चला रहे हैं।” वहीं, किसी ने उनके पतले दिखने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे किसी अकाल प्रभावित इलाके से आ रहे हैं।

करण का जवाब या आत्मस्वीकार?

करण जौहर ने ‘नेपो बेबी’ लिखी टी-शर्ट पहनकर ट्रोल्स को मजाकिया अंदाज में जवाब देने की कोशिश की या इसे आत्मस्वीकार के रूप में देखा जा रहा है, यह चर्चा का विषय है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी टी-शर्ट को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही। कई लोगों का मानना है कि करण अपने स्टाइलिश अंदाज से ट्रोल्स का मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट पर व्यस्त करण

करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए करण फिर से बड़े पर्दे पर कुछ नया लाने की तैयारी में हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.