KNEWS DESK – कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म करीब 10 साल बाद बड़े पर्दे पर आई है। जब पहला पार्ट रिलीज हुआ था, तब कपिल शर्मा अपने करियर के शिखर पर थे। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की जबरदस्त लोकप्रियता के चलते कपिल की फैन फॉलोइंग देश-विदेश में तेजी से बढ़ी थी और उसी दौर में आई उनकी डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
हालांकि, इस बार कहानी थोड़ी अलग नजर आ रही है। फिल्म के रिलीज होते ही जिस तरह के आंकड़े सामने आए हैं, उनसे यह साफ है कि ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को लेकर दर्शकों में वैसा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है, जैसा पहले पार्ट के समय था।
ओपनिंग डे पर कमजोर शुरुआत
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। लेकिन ओपनिंग डे के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यानी कपिल शर्मा की यह फिल्म पहले ही दिन 2 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई, जो मेकर्स के लिए चिंता का संकेत माना जा रहा है।
पहले पार्ट से तुलना में फीकी रही चमक
अगर 10 साल पहले आए पहले पार्ट से तुलना करें, तो फर्क साफ नजर आता है। ‘किस किस को प्यार करूं’ ने रिलीज के पहले दिन ही करीब 10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर सभी को चौंका दिया था। वहीं, दूसरे पार्ट के शुरुआती कलेक्शन में वह धार नजर नहीं आ रही है। दूसरे दिन भी कमाई में खास उछाल के संकेत नहीं मिले हैं।