KNEWS DESK – टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर भी अपनी किस्मत आजमाई है. भले ही उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित न हुई हों, लेकिन उनकी पहली फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. उस दौर में कपिल का कॉमेडी शो टीआरपी में टॉप पर था, जिसका सीधा फायदा उनकी फिल्म को मिला और फिल्म ने शानदार कमाई कर माहौल बना दिया था.
अब पूरे 10 साल बाद कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘किस किस को प्यार करूं’ के सीक्वल के साथ लौटे हैं. हालांकि, इस बार फिल्म को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, तो दूसरी ओर साउथ की ‘अखंडा 2’ भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब हो रही है. ऐसे माहौल में ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की कमाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
कैसी रही फिल्म की ओपनिंग?
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल पाई. फिल्म ने पहले दिन करीब 1.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. वहीं, पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 2.20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. विदेशों में फिल्म को खास रिस्पॉन्स न मिलने की वजह से वर्ल्डवाइड आंकड़े भी ज्यादा मजबूत नजर नहीं आए.
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्का सुधार देखने को मिला. रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने करीब 2.50 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया. इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 4.35 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है. आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि फिल्म को फिलहाल औसत रिस्पॉन्स ही मिल रहा है.
वर्ड ऑफ माउथ से उम्मीद
हालांकि, फिल्म के लिए एक पॉजिटिव बात ये है कि दर्शकों के बीच इसका वर्ड ऑफ माउथ ठीक-ठाक बताया जा रहा है. कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शक कपिल शर्मा के अंदाज को एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में वीकेंड और छुट्टियों का फायदा फिल्म को मिल सकता है.
स्टारकास्ट और कहानी
अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन और लेखन में बनी इस फिल्म में कपिल शर्मा एक बार फिर मोहन शर्मा के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म में हीरा वरीना, मनजोत सिंह, अखिलेंद्र मिश्रा, पारुल गुलाटी, सुशांत सिंह, विपिन शर्मा और जेमी लीवर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं.