इंडिया वर्सेज भारत को लेकर कंगना रनौत का बयान, कहा- ”एक वक्त था जब मुझे भारतीय होना पसंद नहीं था…”

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं| इस बार उन्होंने देश की राजनीति में चल रही इंडिया वर्सेज भारत की जंग को लेकर अपना बयान दिया है| एक्ट्रेस ने कहा, उन्हें अपनी संस्कृति पर गर्व है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वे एक भारतीय के अलावा भी कुछ दिखना चाहती थीं|

एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि पहले वे शॉर्ट्स और वेस्टर्न कपड़े पहनती थीं ताकि वे इंडियन न लगें| कंगना ने कहा, मैं ऐसा इसलिए करती थीं क्योंकि उस समय हमारे देश को एक गरीब देश माना जाता था| अब मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व है और अब मुझे साड़ी पहनने का मन करता है| इसलिए, जब आपको अपनी संस्कृति के महत्व का एहसास होता है, तो आपके पास इसे अपनाने का ऑप्शन होता है|

एक्ट्रेस ने आगे कहा, हमारा देश उच्च विवेक की ओर जा रहा है, जहां नागरिक चुन सकते हैं कि वो क्या बनना चाहते हैं| किसी को भी इन्हें आप पर थोपने की जरूरत नहीं है| मुझे अब भारत कहना बेहतर लगता है लेकिन कई बार मैं इंडिया कहती हूं, जब जुबान फिसल जाती है| मैं इससे न तो नफरत करती हूं और न ही इससे घृणा करती हूं| वह भी हमारा अतीत है| कंगना ने खुलासा किया कि वह राजनीतिक रूप से जागरूक नहीं रहती और न ही वे न्यूज देखना पसंद करती हैं|

आपको बता दें कि कंगना ने अपना एक दो साल पुराना इंटरव्यू शेयर किया था जिसमें उन्होंने भारत को लेकर लिखा, और कुछ लोग इसे काला जादू कहते हैं यह बस ग्रे मैटर है हनी, सभी को बधाई!! एक गुलाम नाम से मुक्त हो गए|जय भारत|

About Post Author