कंगना रनौत को महिला CISF गार्ड ने मारा थप्पड़, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं सुरक्षित हूं, लेकिन…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीजेपी की टिकट पर हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव लड़ा था| एक्ट्रेस ने ने चुनाव में जीत हासिल की| वहीं अब एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मारा। वहीं अब इस बारे में एक्ट्रेस ने मामले के बारे में बताया है|

CISF गार्ड ने कंगना को मारा थप्पड़ 

अभिनेत्री से राजनेता बनीं और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने कहा कि गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF गार्ड ने उन्हें थप्पड़ मारा। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं सुरक्षित हूँ, मैं बिल्कुल ठीक हूँ। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो घटना हुई, वह सुरक्षा जाँच कर्मचारियों से संबंधित थी। जब मैं सुरक्षा जाँच बिंदु से बाहर निकल रही थी, तो एक महिला CISF सुरक्षा गार्ड आई और मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा। उसने मुझे गाली दी। उसने कहा कि वह किसान विरोध का समर्थन करती है।

https://x.com/KanganaTeam/status/1798697545201569904

रनौत ने आगे कहा मैं सुरक्षित हूं, लेकिन हम पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद से कैसे निपटेंगे?

CISF गार्ड ने कहा

अपनी कार्रवाई का बचाव करते हुए, निलंबित की गई महिला CISF गार्ड ने कहा, “कंगना रनौत ने कहा कि किसान 100 रुपये के लिए विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हैं। मेरी माँ वहाँ विरोध कर रही थी।”

घटना 

यह घटना उस समय हुई जब रनौत शुक्रवार को एनडीए सांसदों की बैठक के लिए दिल्ली जा रही थीं। रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सफलतापूर्वक चुनावी शुरुआत की। इसके बाद कंगना की ओर से महिला CISF गार्ड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई। वो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं।

यह भी पढ़ें – राहुल गांधी ने मोदी- शाह पर शेयर बाजार घोटाले में शामिल होने का लगाया आरोप, JPC से की जांच की मांग

About Post Author