कंगना रनौत ने एआर रहमान पर साधा निशाना, कहा – ‘मुझसे मिलने से भी मना कर दिया था’

KNEWS DESK – म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर टिप्पणी करते हुए इसे “बांटने वाली फिल्म” बताया था। रहमान के इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। अब इस मुद्दे पर एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने भी तीखा हमला बोला है।

कंगना रनौत ने एआर रहमान पर साधा निशाना

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एआर रहमान के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने रहमान के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “डियर एआर रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काफी भेदभाव और पक्षपात झेलना पड़ा है, क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं। इसके बावजूद मुझे कहना होगा कि मैंने अपनी जिंदगी में आपसे ज्यादा पक्षपाती और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा।”

कंगना ने आगे दावा किया कि उन्होंने अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी एआर रहमान को सुनाना चाही थी, लेकिन उन्होंने मिलने से भी इनकार कर दिया। कंगना के मुताबिक, उन्हें यह कहा गया कि रहमान किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते।

‘नफरत में अंधे हो गए हैं’

कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “मजे की बात यह है कि ‘इमरजेंसी’ को कई क्रिटिक्स ने मास्टरपीस कहा। यहां तक कि विपक्षी दलों के नेताओं ने भी मुझे फिल्म की तारीफ करते हुए पत्र भेजे, जिसमें इसके संतुलित और दयालु नजरिए की सराहना की गई। लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हैं। मुझे आपके लिए दुख होता है।”

गौरतलब है कि एआर रहमान के ‘छावा’ को लेकर दिए बयान के बाद से यह मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई सेलेब्स और यूजर्स इस पर आपत्ति जता रहे हैं।

कंगना का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जो पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद से कंगना ने अभी तक अपनी किसी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *