कंगना रनौत ने रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर कहा-‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के कथनों पर चलें और मर्यादा रखें’

KNEWS DESK- कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं| अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बीजेपी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद के मंदिर में बीएसपी सांसद दानिश अली को कहे गए अपशब्दों को लेकर अपनी राय दी है|

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए तीन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है और आगे कहा, मर्यादा किसी को नहीं लांघनी चाहिए| एक बार जब जब यह लाइन किसी भी तरफ से पार हो जाती है तो उस कार्रवाई का डोमिनोज प्रभाव जल्द ही कभी नहीं रुकेगा, फिर आप चाहे कितनी भी दूर तक जाओ| मेरी सभी से प्रार्थना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के कथनों और वचनों पर चलें और मर्यादा रखें| जय श्रीराम|

Kangana Ranaut On Ramesh Bidhuri

आपको बता दें कि बीते दिन अभिनेत्री ने कनाडा और भारत के बीच छिड़े विवाद के चलते खालिस्तानी संगठनों की भी आलोचना की थी| यही नहीं एक्ट्रेस ने सिख समुदाय से अखंड भारत के समर्थन में आने की भी बात कही थी| कंगना ने इसको लेकर एक पोस्ट में लिखा था, सिख समुदाय को खालिस्तानियों से खुद को अलग करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए| बिल्कुल वैसे ही जिस तरह से सिख समुदाय द्वारा मेरा बहिष्कार किया गया है और कितनी हिंसक तरीके से किया गया है| वे पंजाब में मेरी फिल्मों का विरोध करते हैं क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बोला है, यह उनकी ओर से अच्छा निर्णय या संकेत नहीं है|

About Post Author