एक साल बाद फिल्म सेट पर लौटीं कंगना रनौत, ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग शुरू

KNEWS DESK – हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनने के बाद राजनीति में सक्रिय कंगना रनौत अब एक बार फिर फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रही हैं। 2025 में रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, जिसके बाद कंगना ने अपना पूरा फोकस राजनीतिक जिम्मेदारियों पर कर लिया था। लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि राजनीति के साथ-साथ उनका एक्टिंग करियर भी जारी रहेगा। कंगना ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्म सेट पर लौटीं कंगना रनौत

कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। सबसे पहले यह वीडियो उनकी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स ने शेयर किया, जिसमें कंगना फिल्म के सेट पर डायरेक्टर मनोज तपड़िया के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों शूटिंग से पहले स्क्रीनप्ले और सीन पर चर्चा करते दिखते हैं। कंगना ने इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “फिल्म सेट पर वापस आकर अच्छा लगा।” वीडियो में कंगना ऑफ-व्हाइट सूट पहने डायरेक्टर से बातचीत करती दिखाई दे रही हैं।

फिल्म की कहानी पर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल ‘भारत भाग्य विधाता’ की कहानी और किरदारों को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी डिटेल्स को पूरी तरह गोपनीय रखा है। इस फिल्म की घोषणा साल 2024 में की गई थी और इसमें कंगना लीड रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

‘इमरजेंसी’ के बाद पहली फिल्म

कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने को-प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था। इस पॉलिटिकल ड्रामा में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म 1975 से 1977 के बीच देश में लगे 21 महीने के आपातकाल पर आधारित थी। इसमें मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *