प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कहा- ‘इमरजेंसी देखने के बाद आप नहीं चाहेंगे कि मैं पीएम बनूं’

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई में फिल्म ‘रजाकार- द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचीं| इस फिल्म में 15 अगस्त, 1947 से 17 सितंबर, 1948 के बीच के समय को दर्शाया गया है, जिसमें हैदराबाद का भारत में विलय हुआ था|

इस मौके पर कंगना रनौत ने कहा कि भले ही वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं लेकिन फिर भी वो इस फिल्म को सपोर्ट करने आईं हैं| उन्होंने कहा कि जैसा कि आप देख रहे हैं कि ये फिल्म मेरी नहीं है और मेरा कोई हिस्सा नहीं रहा है लेकिन मैं सद्भाव के तौर पर इस फिल्म को सपोर्ट करने के लिए यहां हूं| मैंने बस दो दिन पहले ही ट्रेलर देखा और मुझे इतना पसंद आया ये ट्रेलर तो मैंने कहा कि ठीक है मैं भी आती हूं और मुझसे जो बन पड़ता है, क्योंकि एक प्रोडक्ट को आपको मार्केट में बेचना पड़ता है| तो मेरा जो सामर्थ्य है, उस तरह से मैं इसमें हिस्सा लूंगी|

उन्होंने कहा कि रेड्डी ऐसे शख्स हैं, जो समाज पर प्रभाव डालने वाली कला को प्रोत्साहित करना पसंद करते हैं| वहीं जब कंगना से पूछा गया कि क्या वो भारत की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, मैंने इमरजेंसी नाम की फिल्म की है| उसे देखने के बाद आप कभी नहीं चाहेंगे कि मैं प्रधानमंत्री बनूं|

बता दें कि फिल्म रजाकार को यता सत्यनारायण ने डायरेक्ट किया है| ‘रजाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ को समरवीर क्रिएशन्स ने प्रोड्यूस किया है| इस फिल्म में बॉबी सिम्हा, मकरंद देशपांडेय, राज अर्जुन और वेदिका लीड रोल में हैं| फिल्म एक मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी|

About Post Author