मिस्ट्री मैन को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कहा- ‘हाथों में हाथ डाले…’

KNEWS DESK- बॉलीवुड फिल्म स्टार कंगना रनौत ने बीते दिनों एक मिस्ट्री मैन के साथ एंट्री कर हर किसी को हैरान कर दिया| बता दें, कंगना रनौत बीते दिनों मुंबई में एक सैलून से बाहर आते हुए नजर आईं| इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री मैन भी था| एक्ट्रेस और इस मिस्ट्री मैन ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था| एक्ट्रेस मीडिया को देखते ही शरमा गईं थीं, जिसके बाद कंगना रनौत की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं, फिर अदाकारा की शादी और डेटिंग की ख़बरों ने जोर पकड़ लिया| वहीं अब इन ख़बरों पर एक्ट्रेस  कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी है|

कंगना रनौत ने हाल ही में इन ख़बरों पर रिएक्ट कर अपनी इंस्टास्टोरी पर लिखा, मुझे मिस्ट्री मैन को लेकर ढेर सारे कॉल्स और मैसेज्स आ रहे हैं, जिसके साथ मैं अक्सर सैलून के बाहर हैंग आउट करती हूं| सारी बॉलीवुड और फिल्मी मीडिया फैंटेसी में डूब गई है| एक लड़का और लड़की सड़क पर साथ कई वजहों से घूम सकते हैं| बिना सेक्सुअल वजहों के| वो दोस्त हो सकते हैं, कुलीग (साथ काम करने वाले) हो सकते हैं, भाई-बहन हो सकते हैं, साथ काम करने वाले दोस्त हो सकते हैं या सिंपली एक हेयरस्टाइलिस्ट भी हो सकता है, जो सालों से साथ काम कर रहा हो और दोस्त बन गया हो|

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट 

आपको बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं| ये फिल्म इमरजेंसी के दौर की कहानी बयां करने वाली है, जिसमें कंगना रनौत लीड रोल में दिखेंगी| एक्ट्रेस मूवी में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं| इसके अलावा वो सीता- द इनकारनेशन को लेकर भी चर्चा में हैं|

About Post Author