ऑपरेशन सिंदूर पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कहा – ‘मोदी ने बता दिया’

KNEWS DESK –  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाया गया है। इस निर्णायक सैन्य अभियान को लेकर देशभर में खुशी की लहर है, और बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक सेलेब्स खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कंगना रनौत ने दी तीखी प्रतिक्रिया

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस ऑपरेशन पर सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने न सिर्फ भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ की है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की है।

ऑपरेशन सिंदूर पर Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मोदी ने इनको बता दिया

कंगना ने लिखा, “उन्होंने कहा था मोदी को बता देना… और मोदी ने इनको बता दिया।” इसके साथ उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हैशटैग भी लगाया। एक अन्य पोस्ट में कंगना ने लिखा, “जो हमारी रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करे। फोर्स की सेफ्टी और सक्सेस की कामना करती हूं। ऑपरेशन सिंदूर।” तीसरी पोस्ट में कंगना ने पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पहचान, ट्रैक और सजा।”

ऑपरेशन सिंदूर पर Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मोदी ने इनको बता दिया

सेलेब्स में खुशी की लहर

कंगना के अलावा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों ने भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है। सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने भारतीय सेना को सलामी दी है और पीएम मोदी की लीडरशिप की सराहना की है। इस बीच हैशटैग #OperationSindoor और #IndianArmy ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मोदी ने इनको बता दिया

कंगना का नया राजनीतिक और फिल्मी सफर

गौरतलब है कि कंगना रनौत अब एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। हाल ही में वह बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगी हैं। कंगना को पिछली बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन अब यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। उनकी अगली फिल्म एक अघोषित साइकोलॉजिकल थ्रिलर है।