KNEWS DESK- बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्म ‘स्त्री 2’ की धूम मची हुई है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और दर्शकों के बीच भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है| राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को लेकर आलोचक और प्रशंसा करने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है, और अब इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी जुड़ गया है|
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ‘स्त्री 2’ की तारीफ करते हुए फिल्म के पोस्टर के साथ एक खास नोट भी साझा किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पूरी टीम को बधाई दी। हालांकि, कंगना ने फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक की काफी सराहना की। कंगना ने बताया कि भारत में फिल्म निर्देशकों को अक्सर वह सम्मान नहीं मिलता, जिसके वे हकदार हैं| उन्होंने कहा, किसी भी फिल्म का असली हीरो उसका निर्देशक होता है| भारत में हम निर्देशकों को पर्याप्त सराहना नहीं देते, जिससे युवा लेखक और निर्देशक इस पेशे में कदम रखने से हिचकिचाते हैं|
उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर लोग केवल एक्टर बनने की चाहत रखते हैं और अगर सभी अभिनेता बन गए तो फिल्में कौन बनाएगा? इस पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को उन अच्छे निर्देशकों के बारे में जानना चाहिए, जो फिल्म बनाने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| कंगना ने अमर कौशिक को धन्यवाद देते हुए कहा, प्रिय अमर कौशिक सर, इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर के लिए धन्यवाद|
बता दें, फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के साथ-साथ, कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है| इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है| ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, और कंगना की इस फिल्म को लेकर भी उम्मीदें काफी ऊंची हैं|