कंगना रनौत ने मनाली में खोला कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

KNEWS DESK –  बॉलीवुड से राजनीति तक का सफर तय करने वाली कंगना रनौत अब बिजनेस में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के खास मौके पर कंगना ने मनाली में अपना पहला कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ ग्रैंड सेलिब्रेशन किया।

मनाली की खूबसूरत वादियों में बसा कैफे

कंगना रनौत ने अपने कैफे की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “माउंटेन स्टोरी ओपनिंग नाइट। एक ड्रीम जो सच हो गया। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इसे अचीव करने में मेरी मदद की है।” तस्वीरों में कंगना शाही ड्रेस में नजर आईं और उन्होंने अपने भतीजे के साथ भी प्यारे पल साझा किए।

‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे मनाली-नग्गर रोड पर स्थित है, जो मनाली से सिर्फ 4 किमी दूर प्रिनी गांव में है। इस कैफे का आर्किटेक्चर हिमाचली काठ कुनी शैली में तैयार किया गया है, जिसमें लकड़ी और पत्थर का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है। कैफे की पारंपरिक बनावट और प्राकृतिक सुंदरता इसे खास बनाती है।

हिमाचली व्यंजनों का मिलेगा स्वाद

कैफे में टूरिस्ट्स को कई तरह के शानदार व्यंजन परोसे जाएंगे, जिसमें हिमाचली कुजिन का खास ध्यान रखा गया है। यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की थालियां उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाकाहारी थाली की कीमत 680-780 रुपये और मांसाहारी थाली की कीमत 850 रुपये रखी गई है।

कैफे नहीं, एक लव स्टोरी

कंगना रनौत ने अपने इस प्रोजेक्ट को सिर्फ एक बिजनेस वेंचर नहीं, बल्कि अपने दिल के करीब बताया। उन्होंने कहा, “द माउंटेन स्टोरी, बचपन से संजोया गया एक सपना है, जो अब हिमालय के हार्ट में खिल रहा है। यह सिर्फ खाने की जगह नहीं, बल्कि एक लव स्टोरी है।”