जया बच्चन के फैन को धक्का मारने पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा – ‘सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज औरत’

KNEWS DESK – दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर से समाजवादी पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जया बच्चन एक फैन के साथ रूखा बर्ताव करती नजर आ रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन समाजवादी पार्टी की टोपी पहने खड़ी हैं और किसी शख्स से बातचीत कर रही हैं। इसी दौरान एक फैन उनके पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है। जैसे ही वह हल्के से उनके हाथ से टच हो जाता है, जया बच्चन नाराज हो जाती हैं और उस फैन को जोर से धक्का दे देती हैं। फैन माफी मांगता है, लेकिन जया बच्चन उसे घूरते हुए नजर आती हैं। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है।

कंगना रनौत का कड़ा रिएक्शन

जया बच्चन के इस व्यवहार पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज औरत। लोग सिर्फ इसलिए इनके टैंट्रम्स और नॉनसेंस सहते हैं क्योंकि ये अमिताभ बच्चन जी की वाइफ हैं। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी दिखती है और खुद लड़ते हुए मुर्गे की तरह बर्ताव कर रही हैं! ऐसा अपमान… शर्म करो।”

कंगना का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग जया बच्चन के व्यवहार को गलत ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ उनके समर्थन में भी सामने आए हैं।