कंगना रनौत ने तीनों खानों को लेकर दिया बयान, बोलीं- नहीं थी कोई व्यक्तिगत शिकायत

KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभावान अभिनेत्रियों में होती है। एक्ट्रेस अपनी फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं| जल्दी ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है|फैन्स फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं|इस बीच हाल ही में उन्होने इंडस्ट्री के तीनों खान (आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान) जैसे सितारों के प्रति अपने दृष्टिकोण में आए बदलाव के बारे में बात की।

PATHAN' की सफलता के बीच कंगना रनौत का हिंदुत्व पर ट्वीट, बॉलीवुड वालों को दी नसीहत | Amidst the success of 'Pathan', Kangana Ranaut's tweet on Hindutva, gave advice to Bollywood people

कंगना रनौत

कंगना अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने बेबाक बयानों की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं| कंगना ने एक बातचीत में साफ किया कि उनकी लड़ाई कभी भी व्यक्तिगत नहीं थी। अभिनेत्री ने बताया कि तीनों के लिए उनके मन में कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं थी। उन्होंने कहा कि उनकी चिंता खान्स की फिल्मों में महिला कलाकारों को दी जाने वाली सीमित और अक्सर छोटी भूमिकाएं, और अभिनेत्रियो के बीच उम्र की असमानताओं को लेकर थीं।

इंडस्ट्री में दिख रहे सकारात्मक बदलाव

इस दौरान कंगना ने इंडस्ट्री में दिख रहे सकारात्मक बदलाव पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 35-40 वर्ष से अधिक उम्र की अभिनेत्रियों को अब खानों के विपरीत नायिका के रूप में लिया जा रहा है, जो एक महत्वपूर्ण बदलाव है। अधिक कूटनीतिक रुख में आए कथित बदलाव के लिए कंगना ने अपने खिलाफ दायर कई मानहानि के मामलों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वह अपनी राय रखने से नहीं डरती थीं, लेकिन कानूनी लड़ाई समय लेने वाली और थकाऊ प्रक्रिया बन गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें अदालती मामलों से निपटना समय की बड़ी बर्बादी जैसा लगता है, जिसकी वजह से उन्हें अपने दृष्टिकोण पर फिर से विचार करना पड़ा।
क्या आप भी कंगना रनौत की फैन हैं? उनके बारे में यह ख़ास फैक्ट जानें | IWMBuzz

27 अक्टूबर को होगी रिलीज 

कंगना की आगामी फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें वह एक वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस  इमरजेंसी में नजर आएंगी, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी हैं। भारत में 1975 में लगाए गए आपातकाल की घटनाओं पर केंद्रित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

About Post Author