महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने पर कंगना रनौत ने जाहिर की खुशी, बोली PM Modi ने वादा पूरा किया!

KNEWS DESK – केद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गयी है| बॉलीवुड की क्वीन यानि कंगना रनौत ने बिल पास होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपना टाइम आ गया है| कंगना के साथ कई अन्य अभिनेत्री भी संसद पहुंची और अपनी खुशी जाहिर की |

 

Women’s Reservation Bill

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते दिन यानि सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी| जिसके अनुसार महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है| बिल को मंजूरी मिलने के बाद अब कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने नए संसद भवन पहुंचकर इस फैसले पर खुशी जताई है|

नए संसद भवन में कंगना पहुंची कंगना और बिल पास होने की ख़ुशी में कहा कि, “ये एक अद्भुत विचार है, ये सब हमारे माननीय पीएम मोदी और इस सरकार और महिलाओं के उत्थान के प्रति उनकी विचारशीलता की वजह से है|”

वहीं इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि, ‘हम सभी एक नये युग के गवाह बन रहे हैं, अपना टाइम आ गया है, ये लड़कियों का समय है..युवा महिलाओं का समय है..आप अनवॉन्टेड नही हैं, अब आपका अवमूल्यन नहीं होगा, ये बुजुर्ग महिलाओं का समय है..नई दुनिया में आपका वेलकम है, हमारे सपनों के भारत में आपका स्वागत है|

पीएम मोदी ने किया वादा पूरा

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी संसद भवन पहुंची थी| उन्होंने कहा कि, “ये एक खूबसूरत काम है जो पीएम मोदी ने किया है| ये एक बहुत ही प्रगतिशील विचार है| ये आरक्षण बिल महिलाओं को समान अधिकार देगा| ये हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है..” पीएम मोदी ने इसका वादा किया और इसे पूरा भी किया…” हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी संसद भवन में पहुंची थी| केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नए संसद भवन में आमंत्रित की गई सभी महिलाओं को मिठाई भी बांटी है|

About Post Author