शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी की आंखों में आंसू देख भावुक हुईं कंगना रनौत, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

KNEWS DESK – कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी की एक तस्वीरे शेयर की है| इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि प्यार करना आसान नहीं है|

कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी को देखकर इमोशनल हुईं कंगना रनौत 

कंगना रनौत ने हाल ही में कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र मिलने से कंगना रनौत इमोशनल हो गयी हैं| एक्ट्रेस ने सेरेमनी की एक रुला देने वाली फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है| जिसमें उन्होंने प्रेम की क्रूरता को लेकर बात कही है|

कंगना ने नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह के दौरान की एक फोटो को शेयर किया है| इस फोटो में कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी और मां दिख रही हैं|

फोटो के कैप्शन में कंगना ने लिखा ये 

कंगना ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि देश के लिए अपनी जान देने वाले कई सैनिकों को कल सम्मानित किया गया, पूर्वांचल के ऑफिसर अंशुमन सिंह की बेहद युवा और बेहद खूबसूरत विधवा को देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए| वो अभी भी अपने पति के प्यार में निराशाजनक रूप से डूबी हुई हैं| उन्होंने अपनी आंखों से बहते हुए आंसुओं के साथ अपने पति की इच्छा को दुनिया के सामने गर्व से बताया कि अंशुमन कहते थे कि मैं अपनी छाती पर ब्रास के साथ मरूंगा| मैं कोई सामान्य मौत नहीं मरना चाहता जिसे कोई ना जाने| उनकी ये क्लिप मेरे दिल को चीर रही है, प्यार करना आसान नहीं होता है, विरोधाभास ये है कि प्यार से ज्यादा क्रूर कुछ भी नहीं है|

fallback

लोगों जी जान बचाते हुए शहीद हो गए कैप्टन अंशुमन सिंह

जुलाई 2023 में सियाचिन में तड़के करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भारतीय सेना के गोला बारूद भंडार में आग लग गयी| कैप्टन अंशुमन सिंह ने अपनी जान की परवाह किये बिना ही कूड़े के ढेर के पास फाइबर-ग्लास की झोपड़ी में आग लगने के कारण उसमें फंसे लोगों को बहादुरी से बचाया| अंशुमन ने आग से खतरे में पड़े नजदीकी मेडिकल इंवेस्टिगेशन शेल्टर से जरूरी दवाएं हासिल करने की भी कोशिश की| लेकिन इस दौरान वो बुरी तरह से जल गए और उनकी कुछ ही देर में मृत्यु हो गयी|

https://x.com/mukesh1275/status/1809495069281370160?

यह भी पढ़ें – हाथरस हादसा: न्यायिक जांच दल ने पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात, परिवार के सदस्यों ने की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

About Post Author