KNEWS DESK – शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की यादगार फिल्म ‘कल हो ना हो’ दो दशकों के बाद फिर से सिनेमाघरों में अपनी छाप छोड़ने आ रही है। यह फिल्म 15 नवंबर को पीवीआर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा करते हुए कहा कि यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों के दिलों में वही पुरानी भावनाएं ताजा करेगी।
करण जौहर का पोस्ट और फैंस का उत्साह
करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘हर पल यहां जी भर जियो’। धर्मा प्रोडक्शंस ने भी इस रीलॉन्च के लिए पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ‘लाल अब सबके दिल का हाल है, होने वाला अब कमाल है! ‘कल हो ना हो’। इस अनाउंसमेंट से फैंस में उत्साह भर गया है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘कल हो ना हो’ 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई थी, और इसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था। फिल्म की कहानी नैना (प्रीति जिंटा), रोहित (सैफ अली खान), और अमन (शाहरुख खान) के बीच के प्रेम और दोस्ती के ताने-बाने को बेहद भावुक तरीके से प्रस्तुत करती है। अमन का किरदार नैना और रोहित की जिंदगी में एक विशेष मोड़ लेकर आता है, और कहानी का दिल को छूने वाला अंत दर्शकों की आंखों में आंसू ला देता है।
इस फिल्म में जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, लिलेट दुबे, और डेलनाज ईरानी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। हर कलाकार ने अपने किरदार में जान डाल दी थी, और फिल्म के संवाद और गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं।
एक बार फिर ताजा होंगी यादें
करण जौहर ने 2020 में फिल्म की 20वीं वर्षगांठ पर एक इमोशनल वीडियो साझा किया था और लिखा था कि यह फिल्म उनके और पूरी टीम के लिए एक इमोशनल जर्नी रही है। करण ने कहा, “ये फिल्म मेरे लिए और हम सभी के लिए बहुत खास रही है। यह एक ऐसी कहानी है जो आज भी लोगों के दिलों में धड़कन की तरह जिंदा है।” फिल्म के हर गाने, खासकर “कल हो ना हो,” “माही वे,” और “कुछ तो हुआ है” को दर्शकों ने काफी पसंद किया। शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी ने इस फिल्म के संगीत को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया था।