हिंदी बोलने से काजोल ने किया इनकार, यूजर्स ने लगा दी क्लास

KNEWS DESK – महाराष्ट्र में इन दिनों मराठी बनाम हिंदी भाषा को लेकर बहस छिड़ी हुई है, और इसका असर अब बॉलीवुड सेलेब्स तक पहुंच चुका है। खासकर मुंबई में हिंदी भाषी लोगों को जबरन मराठी बोलने के लिए कहे जाने की घटनाओं ने इस विवाद को और हवा दे दी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इस विवाद को नया मोड़ दे दिया है।

काजोल ने हिंदी बोलने से किया इनकार

हाल ही में एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान काजोल से जब एक पैपराजी ने हिंदी में बात करने को कहा, तो उन्होंने थोड़ी नाराज़गी जताते हुए जवाब दिया, “अब हिंदी में बोलूं? जिसको समझना है, समझ लेंगे!” यह बयान देते समय काजोल मराठी में बोल रही थीं। उनके इस रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है।

यूजर्स ने किया विरोध

काजोल की टिप्पणी और मराठी में संवाद करने की जिद को लेकर कई यूजर्स नाराज़ नजर आ रहे हैं। कुछ ने उन्हें साफ शब्दों में कहा, “अगर हिंदी नहीं बोलनी, तो फिल्में भी मराठी में करो!” “तुम्हें स्टार हिंदी भाषी लोगों ने बनाया है। अब उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रही हो!””हिंदी भाषी लोगों को अब इनकी फिल्में देखनी बंद कर देनी चाहिए।” कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि बॉलीवुड जो कि मूलतः हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है, वहां अगर कलाकार हिंदी को लेकर ऐसा व्यवहार करेंगे तो यह दर्शकों का अपमान है।

काजोल की अपकमिंग फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल इन दिनों ओटीटी फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आ रहे हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘मां’ रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक इमोशनल किरदार निभाया था।