जुनैद खान–साई पल्लवी की फिल्म ‘एक दिन’ का टीज़र रिलीज, पोस्टर पर लगे ‘कॉपी-पेस्ट’ के आरोप

KNEWS DESK – 2025 में फ्रेश जोड़ियों को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था और अब 2026 में भी नई जोड़ियों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। इसी कड़ी में जुनैद खान और साई पल्लवी की जोड़ी चर्चा में है, जो जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘एक दिन’ में पहली बार साथ नजर आएगी। इस फिल्म के साथ साई पल्लवी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में फिल्म का टीज़र जारी किया गया है, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, हालांकि पोस्टर और टीज़र को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद भी शुरू हो गया है।

कैसी है फिल्म ‘एक दिन’ की झलक?

टीज़र में साई पल्लवी मीरा के किरदार में नजर आ रही हैं, जबकि जुनैद खान के किरदार का नाम अभी रिवील नहीं किया गया है। दोनों के बीच उभरती केमिस्ट्री और इमोशनल सीन्स साफ तौर पर दिखाते हैं कि फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होने वाली है। टीज़र में प्यार, अपनापन और सादगी का अहसास है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। जुनैद और साई दोनों ही अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उनकी जोड़ी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

पोस्टर पर लगे ‘कॉपी-पेस्ट’ के आरोप

टीज़र के साथ ही फिल्म का पोस्टर भी सामने आया, लेकिन यहीं से विवाद शुरू हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर यूजर्स ने पोस्टर की तुलना हॉलीवुड फिल्म ‘वन डे’ के पोस्टर से करते हुए इसे कॉपी बताया। कुछ लोगों का कहना है कि न सिर्फ पोस्टर बल्कि फिल्म का टाइटल भी उसी से प्रेरित या ट्रांसलेट किया गया है। हालांकि, इन आरोपों पर अब तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जुनैद खान के लिए अहम फिल्म

जुनैद खान ने अपने करियर की शुरुआत नेटफ्लिक्स फिल्म ‘महाराज’ से की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। इसके बाद वह खुशी कपूर के साथ फिल्म ‘लवयापा’ में नजर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन जुनैद की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का ध्यान जरूर खींचा। ‘एक दिन’ उनके करियर की दूसरी थिएटर रिलीज फिल्म है, जिससे उनके लिए काफी उम्मीदें जुड़ी हैं।

साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू

वहीं साई पल्लवी के लिए भी यह फिल्म बेहद खास है, क्योंकि यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। साउथ सिनेमा में अपनी सशक्त अदाकारी से पहचान बना चुकीं साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी की मेगा फिल्म ‘रामायण’ में भी नजर आएंगी, जहां वह सीता की भूमिका निभाएंगी और रणबीर कपूर राम के किरदार में होंगे।

जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म ‘एक दिन’ को 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फ्रेश जोड़ी दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं, और क्या साई पल्लवी जुनैद के लिए लकी चार्म साबित होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *