इंजीनियरिंग से बॉलीवुड तक का सफर… तापसी पन्नू के 38वें बर्थडे पर जानिए एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें

KNEWS DESK – फिल्म इंडस्ट्री में कई चेहरे आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन कुछ नाम अपनी मेहनत और टैलेंट से ऐसी पहचान बना लेते हैं कि वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। ऐसी ही एक नाम है तापसी पन्नू, जिन्हें आज बॉलीवुड की ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कहा जाता है। कल यानी 1 अगस्त को तापसी अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर हम जानेंगे उनके शानदार करियर का सफर, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।

इंजीनियरिंग की टॉपर, जो बन गईं एक्ट्रेस

दिल्ली की रहने वाली तापसी बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं। उन्होंने 12वीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए और इसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। अगर वो चाहतीं तो आज एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर होतीं, लेकिन उनका सपना था सिल्वर स्क्रीन पर छा जाना – और उन्होंने अपने सपनों को ही चुना।

https://www.instagram.com/p/DG59zgVzZOf/

इंजीनियरिंग के बाद तापसी को मॉडलिंग का शौक हुआ। उन्होंने कई टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया, जिनमें कोका कोला, रेड एफएम, रिलायंस और पैंटालून जैसे बड़े ब्रांड्स शामिल हैं। उनकी खूबसूरती और कैमरे के प्रति सहजता ने उन्हें जल्दी ही फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचा दिया।

https://www.instagram.com/taapsee/

साउथ सिनेमा से की एक्टिंग की शुरुआत

तापसी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2010 की तेलुगु फिल्म ‘झुम्मांदी नादम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया और दक्षिण भारत में अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बना ली। साउथ फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया और यहीं से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा।

बॉलीवुड में बनाई मजबूत जगह

तापसी ने 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि असली पहचान उन्हें 2015 की फिल्म ‘बेबी’ और फिर ‘नाम शबाना’ से मिली। इसके बाद उन्होंने ‘पिंक’, ‘थप्पड़’, ‘बदला’, ‘मनमर्जियां’, ‘मुल्क’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी दमदार फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय की गहराई साबित की। तापसी का चुनाव हमेशा कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की तरफ रहा है, जिससे दर्शक उन्हें गंभीर और जिम्मेदार एक्ट्रेस के रूप में पहचानने लगे।

कितनी है तापसी की नेटवर्थ?

एक्टिंग के साथ-साथ तापसी अब एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये तक की फीस लेती हैं। तापसी ने न केवल फिल्में की हैं बल्कि वे ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।

पिछले साल तापसी की नेटफ्लिक्स फिल्में ‘खेल-खेल में’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। उनके फैंस उन्हें थिएटर के साथ-साथ ओटीटी पर भी उतना ही पसंद करते हैं।