KNEWS DESK – अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही फैंस के बीच क्रेज बढ़ गया था और अब एडवांस बुकिंग रिपोर्ट ने मेकर्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। रिलीज से तीन दिन पहले ही फिल्म ने मोटी कमाई कर ली है और संकेत मिल रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर सकती है।
कितनी हुई एडवांस कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘जॉली एलएलबी 3’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक 62.58 लाख रुपए का बिज़नेस कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीट्स मिलाकर यह आंकड़ा 1.99 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक करीब 19,723 टिकट बिक चुके हैं और 3497 शोज की बुकिंग हो चुकी है। फिल्म की रिलीज में अभी तीन दिन बाकी हैं, ऐसे में उम्मीद है कि ये आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ेगा।
https://www.instagram.com/reel/DOnOwz6jPqa/
ट्रेलर को मिला शानदार रिस्पॉन्स
फिल्म का ट्रेलर मेरठ में लॉन्च किया गया था और तभी से सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है। दर्शक ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं और फिल्म को लेकर उनकी एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है। यूपी समेत पूरे देश में फिल्म के प्रति क्रेज साफ नजर आ रहा है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘जॉली एलएलबी’ सीरीज अपनी दमदार कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी के लिए जानी जाती है। पहली फिल्म में अरशद वारसी ने जॉली का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था, वहीं सीक्वल में अक्षय कुमार ने यह जिम्मेदारी संभाली थी। अब ‘जॉली एलएलबी 3’ में दोनों ही जॉली आमने-सामने कोर्ट में भिड़ते नजर आएंगे।
फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल टच भी देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा इसमें सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।