KNEWS DESK – कॉमेडियन जेमी लीवर अपनी कॉमिक टाइमिंग और सेलिब्रिटीज की शानदार मिमिक्री के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी रील्स अक्सर फैंस को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती हैं। लेकिन इस बार उनकी एक मिमिक्री उन्हें भारी पड़ गई है। हाल ही में जेमी लीवर ने ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की मिमिक्री की थी, जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद खड़ा हो गया।
दरअसल, जेमी की इस रील को लेकर कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि वह तान्या मित्तल की बॉडी शेमिंग कर रही हैं। इसके बाद जेमी को काफी नेगेटिव प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। बढ़ते विवाद के बीच अब जेमी लीवर ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है, जिसे लेकर उनके फैंस काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।
ब्रेक लेने का किया ऐलान
जेमी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात रखी। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जो लोग उन्हें जानते हैं, वे यह अच्छी तरह समझते हैं कि वह अपना काम कितनी सच्चाई और प्यार के साथ करती हैं। उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा टैलेंट मिला है, जिससे वह लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला पाती हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि सालों से उन्हें जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगी। हालांकि, इस सफर में उन्होंने यह भी सीखा है कि हर कोई उनके साथ खुश नहीं होगा या उनके साथ नहीं हंसेगा। हाल की घटना के बाद उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उन्होंने खुद का एक छोटा सा हिस्सा खो दिया हो। जेमी ने साफ किया कि यह भावना गुस्से से नहीं, बल्कि आत्ममंथन से आई है।
“आराम और रीसेट करना जरूरी”
जेमी लीवर ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि वह अपने काम से बेहद प्यार करती हैं और आगे भी लोगों का मनोरंजन करती रहेंगी। फिलहाल वह खुद को थोड़ा समय देना चाहती हैं, ताकि आराम कर सकें और खुद को रीसेट कर सकें। उन्होंने फैंस से वादा किया कि अगले साल फिर मुलाकात होगी। पोस्ट के अंत में जेमी ने अपने चाहने वालों को प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा।
जेमी की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स का भरपूर समर्थन देखने को मिल रहा है। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा, “हम आपसे प्यार करते हैं, चाहे कुछ भी हो।” वहीं एक अन्य ने कहा, “नफरत करने वालों को नजरअंदाज करें और आगे बढ़ें, यही जिंदगी है।”
विवाद की वजह क्या थी?
गौरतलब है कि जेमी लीवर ने हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की मिमिक्री करते हुए एक रील शेयर की थी। इस वीडियो में वह तान्या के एक्सप्रेशंस और रोने के सीन की नकल करती नजर आई थीं। जेमी ने वीडियो में यह भी कहा था कि वह शो की नंबर वन एंटरटेनर को मिस करेंगी। हालांकि, कुछ यूजर्स को यह मिमिक्री आपत्तिजनक लगी और उन्होंने आरोप लगाया कि जेमी इस वीडियो में तान्या के लुक और बॉडी का मजाक उड़ा रही हैं।