पुलिस की वर्दी में दिखे जॉन अब्राहम, मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर फिल्म की शूटिंग ने बढ़ाई हलचल

KNEWS DESK – जॉन अब्राहम अक्सर देशभक्ति या वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्मों में दिखाई देते हैं, और अब एक बार फिर वह ऐसी ही एक दमदार बायोपिक के साथ बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी में हैं। उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग इस समय ज़ोरों पर है, और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह क्लिप मुंबई सेंट्रल स्टेशन की है, जहां शूटिंग के दौरान अचानक पुलिस यूनिफॉर्म में जॉन अब्राहम को देखकर आम लोग हैरत में पड़ गए।

राकेश मारिया की बायोपिक में जॉन अब्राहम

इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि जॉन पहली बार रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आने वाले हैं। कॉप यूनिवर्स के लिए मशहूर रोहित शेट्टी और एक्शन स्टार जॉन अब्राहम का यह पहला कोलैबोरेशन है, जिसे दर्शकों के बीच लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

https://www.instagram.com/reels/DRaE0jViKwl/

शूटिंग के दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जब जॉन को पुलिस वर्दी में देखा, तो कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे। उनके चेहरे पर गंभीरता और पुलिस ऑफिसर वाला तेज़ साफ झलक रहा था। फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

हाई बजट और बड़े पैमाने पर शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म हाई बजट में बनाई जा रही है और हर सीन को बारीकी के साथ शूट किया जा रहा है। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि मेकर्स चाहते हैं कि राकेश मारिया के जीवन की कहानी बेहद सम्मान और वास्तविकता के साथ दर्शकों के सामने आए। यही वजह है कि शूटिंग में बड़े स्तर पर रिसर्च और डिटेलिंग पर काम किया जा रहा है।

रियल लोकेशन पर हो रहा शूट

फिल्म को असली लोकेशन्स पर शूट किया जा रहा है ताकि कहानी में वास्तविकता बनी रहे। मुंबई सेंट्रल स्टेशन, पुलिस हेडक्वार्टर और कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों को शूटिंग के लिए चुना गया है।

कुछ समय पहले जॉन अब्राहम ने यह भी स्पष्ट किया था कि वह साजिद खान की फिल्म ‘100%’ का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल उनका पूरा फोकस इस बायोपिक और अपने चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर है।

अब तक इस फिल्म का आधिकारिक टाइटल सामने नहीं आया है, और न ही रिलीज़ डेट की घोषणा की गई है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो और शूटिंग की झलकियों ने दर्शकों की उत्सुकता ज़रूर बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *