KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र को लेकर शनिवार को सोशल मीडिया पर अचानक हलचल मच गई, जब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में 83 वर्षीय अभिनेता जरीन खान (संजय खान की पत्नी और जायेद खान की मां) की प्रेयर मीट में पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। गाड़ी से उतरने के बाद जैसे ही जितेंद्र आगे बढ़ते हैं, उनका पैर सीढ़ी से टकरा जाता है और वे संतुलन खोकर गिर पड़ते हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गिरने के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग उन्हें सहारा देकर उठाने में मदद करते हैं। राहत की बात ये रही कि जितेंद्र ने खुद को संभाल लिया और उनके चेहरे पर किसी तरह की तकलीफ या घबराहट नहीं दिखी।
तुषार कपूर ने दी पिता की सेहत की जानकारी
घटना के कुछ घंटे बाद ही जितेंद्र के बेटे और एक्टर तुषार कपूर ने उनके हेल्थ को लेकर बयान जारी किया। तुषार ने बताया, “पापा बिल्कुल ठीक हैं। गिरने के दौरान उन्हें कोई चोट नहीं लगी। वो हल्के से फिसले थे, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।” तुषार के इस बयान के बाद फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर जितेंद्र के जल्द स्वस्थ रहने की कामना की।
गौरतलब है कि इस वक्त बॉलीवुड के कई वरिष्ठ कलाकार अस्वस्थ हैं। धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि प्रेम चोपड़ा को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है। दोनों की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार बताया जा रहा है।
83 की उम्र में भी एक्टिव हैं जितेंद्र
83 साल की उम्र में भी जितेंद्र अपनी फिटनेस और सादगी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि पिछले करीब 20 सालों से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन बॉलीवुड इवेंट्स और पारिवारिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रहती है।