KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अब जूनियर एनटीआर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म देवारा: भाग 1 से साउथ डेब्यू करने जा रही हैं| एक्ट्रेस पहली बार किसी तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी| अब हाल में जाह्नवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया है| साथ ही उन्होंने इसे ‘घर वापसी’ जैसा बताया| जाह्नवी ने अपने साउथ डेब्यू की तुलना अपनी मां श्रीदेवी के बॉलीवुड डेब्यू से की है|
एक इंटरव्यू में साउथ फिल्म देवारा में काम करने को लेकर जाह्नवी कपूर ने कहा- यह बहुत मजेदार है, मुझे मजा आ रहा है| मुझे लगता है कि मैं उस पॉइंट पर पहुंच गई हूं, जहां इन सभी फिल्मों को करने के बाद, जिसमें मैं फ्रीजर में मर रही हूं, अपना कंधा उखाड़ रही हूं, या चूहे के साथ एक्टिंग कर रही हूं, मुझे एहसास हुआ कि मैं खुद को वह करने की इजाजत दे रही हूं जो मुझे आता है और जो नौटंकी की तरह है| डायलॉगबाजी, डांसिंग और बस मस्ती|
जाह्नवी ने आगे कहा- जिस तरह के रोल्स करते हुए मैं बड़ी हुई हूं| उन्हें एंजॉय करते हुए और प्यार करते हुए, आख़िरकार मुझे इस फ़िल्म में सब कुछ करने को मिल रहा है| मुझे लगता है कि मैं अपने आप पर आसानी से काम कर रही हूं और खुद को इसे एंजॉय करने दे रही हूं| मुझे लगता है कि ऐसा करने के काबिल होने के लिए यह एकदम सही फिल्म है| एक्ट्रेस ने आगे अपनी तुलना मां श्रीदेवी के बॉलीवुड करियर से की और बताया कि कैसे उन्हें लोग ‘तोता’ तक कहने लगे थे|
जाह्नवी कहती हैं, यह काफी आइरॉनिक है, क्योंकि जब उन्होंने हिंदी फिल्में करनी शुरू की तो उन्हें यह भाषा नहीं आती थी और वे उन्हें ‘तोता’ कहते थे| वह डायलॉग्स सुनती थीं और उसे दोहराती थीं और वह इसमें बहुत अच्छी थीं| उस माहौल में उन्हें एक तरह का अजनबीपन महसूस हुआ और अब मैं तेलुगु सिनेमा में जा रही हूं| मैं भाषा बिल्कुल नहीं जानती और मैं सिर्फ फोनेटिकली तमिल जानती हूं| मैं अपने डायलॉग्स रिकॉर्ड करती हूं और मेरे डीओपी रैंडी मुझे ‘टेप रिकॉर्डर’ कहते हैं| इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि अब मुझे समझ आ गया है कि उन्होंने क्या किया, यह घर जैसा महसूस होता है|