KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं| 31 मई को रिलीज हुई फिल्म में एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं| इसी बीच एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से वे खुद को अपनी मां श्रीदेवी के करीब महसूस करती हैं|
हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने कहा- साउथ सिनेमा में डेब्यू करने का ये मेरे लिए सही समय है| मैं हमेशा साउथ सिनेमा की तारीफ करती हूं| वे किसी भी फिल्म को पूरे भरोसे के साथ बनाते हैं| वहां के एक्टर्स की एक्टिंग में करिश्मा नजर आता है| ऐसा नहीं है कि हमारे यहां करिश्मा नहीं है। वहां एक स्वैग है, वे अपने हीरो और हीरोइनों की रोमांटिक छवि खास तरह से दिखाते हैं।
एक्ट्रेस ने आगे कहा- तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा में अलग ही बात है| मेरे पापा ने कई रीमेक बनाई हैं, इसलिए घर पर तमिल और तेलुगु फिल्में देखते थे और वे उनके राइट्स खरीदने के लिए उत्सुक रहते थे। इन फिल्मों को देखना मेरी परवरिश का हिस्सा है। ये मुझे अपनी मां के करीब होने का, उनके माहौल में रहने का, उस भाषा को सुनने और बोलने का एहसास कराता है। ऐसा लगा ये सही समय है। मुझे लगा कि मैं इसकी ओर आकर्षित हो रही हूं। मां का एनटीआर सर और राम चरण सर के परिवारों के साथ अच्छा रिलेशन रहा है, ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं इन दोनों टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम कर पाई हूं|
बता दें कि जाह्नवी कपूर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करेंगी| वे एक्टर राम चरण के साथ भी तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी| वहीं जाह्नवी ‘धड़क’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और ‘मिली’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं| बता दें कि दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी ने “अनुराग देवता” और “सिम्हम नवविंदी” जैसी साउथ फिल्मों में एक्टिंग की, जिन्हें एनटीआर जूनियर के पिता नंदमुरी हरिकृष्ण ने प्रोड्यूज किया था|