KNEWS DESK – नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर समाजवादी पार्टी की सांसद और वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें उनका गुस्सैल अंदाज एक बार फिर देखने को मिला। मंगलवार को शूट हुए इस वीडियो में जया बच्चन एक फैन को जोर से धक्का देती नजर आ रही हैं, जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।
वीडियो में साफ दिखता है कि एक व्यक्ति सम्मानपूर्वक जया बच्चन के पास खड़ा होकर मोबाइल से फोटो क्लिक करना चाहता है। लेकिन जैसे ही वह उनके करीब आता है, जया बच्चन अचानक नाराज हो जाती हैं और उसे जोर से पीछे धकेल देती हैं। इस दौरान उन्होंने कहा— “क्या कर रहे हैं आप? यह क्या है?”
घटना के समय उनके साथ शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और राजद सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। प्रियंका चतुर्वेदी इस पूरे वाकये को देखती हैं, फिर बिना कुछ कहे आगे बढ़ जाती हैं। आसपास मौजूद लोग इस घटना को देखकर हैरान रह जाते हैं।
सोशल मीडिया पर मिला तीखा रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर जया बच्चन के रवैये की कड़ी आलोचना होने लगी। कई यूजर्स ने उन्हें असभ्य करार दिया, तो कुछ ने यह सवाल उठाया कि लोग बार-बार ऐसे सेलिब्रिटीज़ के साथ सेल्फी लेने को लेकर क्यों उत्साहित होते हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये हमेशा गुस्से में रहती हैं, ऐसे लोगों को इग्नोर करना चाहिए।”
पहले भी दिख चुका है एंग्री मोड
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन इस तरह चर्चा में आई हों। पिछले साल मुंबई में इरा खान की शादी के रिसेप्शन में भी वे फोटोग्राफर्स पर भड़क गई थीं। इसके अलावा 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के बाहर भी पपराजी से उनकी तीखी बहस हुई थी।