KNEWS DESK – शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही हैं| फिल्म देश ही में नहीं विदेश में भी अपना जादू चला रही है| इस बीच किंग खान ने भारत में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। शाहरुख ने पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट कर उनकी जमकर तारीफ की।
नरेंद्र मोदी जी को दी बधाई
शाहरुख खान ने एक्स पर लिखा, “भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। इस वजह से हर भारतीय के दिल में सम्मान और गर्व की भावना है। सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य।”
Productive discussions at the G20 Summit for a better planet… pic.twitter.com/rNSOOHpB5L
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023