KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर राइटर और गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आते हैं, लेकिन अब हाल ही में उन्हें AI डीपफेक वीडियो को लेकर गुस्सा आ गया। इस वीडियो में जावेद अख्तर को टोपी लगाए हुए दिखाया गया है और दावा किया जा रहा है कि वह “भगवान की शरण में चले गए हैं।”
जावेद अख्तर का रिएक्शन
जावेद अख्तर ने इस फेक वीडियो पर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लंबी पोस्ट साझा कर सफाई दी। उन्होंने लिखा, “मेरा एक फेक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है। इसमें मेरी कंप्यूटर से बनाई नकली फोटो है, जिसमें मेरे सिर पर टोपी दिखाई दे रही है और दावा किया जा रहा है कि आखिरकार मैं भगवान की शरण में चला गया हूं। ये सिर्फ बकवास है।”
लीगल एक्शन की धमकी
इसके आगे जावेद अख्तर ने कहा कि वह इस मामले को साइबर पुलिस तक ले जाने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने यह फेक न्यूज बनाई और इसे फॉरवर्ड किया, उन्हें वह अपनी इज्जत को नुकसान पहुंचाने के लिए कानूनी तौर पर जिम्मेदार ठहराएंगे।
जावेद अख्तर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बॉलीवुड में डीपफेक वीडियो की बढ़ती समस्या
जावेद अख्तर ही अकेले नहीं हैं। इससे पहले कई बॉलीवुड स्टार्स के डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं। कंगना रनौत, काजोल, जान्हवी कपूर, रश्मिका मंदाना जैसी सेलेब्स भी इससे प्रभावित हुई हैं। कई स्टार्स ने इस तरह के फेक वीडियो को लेकर चिंता जताई और कानूनी कार्रवाई भी की है।