KNEWS DESK – लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘सैयारा’ के मुकाबले अब एक और बड़ी फिल्म सिनेमाघरों की ओर बढ़ रही है – जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘परम सुंदरी’। फिल्म का हालिया रिलीज हुआ गाना ‘परदेसिया’ न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, बल्कि रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही इसने 40 मिलियन व्यूज हासिल कर एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह लोगों ने ‘सैयारा’ को सराहा, वैसा ही प्यार ‘परम सुंदरी’ को भी मिल सकता है।
‘परदेसिया’ ने मचाया धमाल
30 जुलाई को रिलीज हुए ‘परदेसिया’ गाने ने नब्बे के दशक की यादें ताजा कर दी हैं। गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है और संगीत ऐसा है जिसने हर उम्र के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। गाने को YouTube पर 15 मिलियन, जबकि बाकी 25 मिलियन व्यूज X (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक से मिले हैं। खास बात यह है कि इंस्टाग्राम पर इस गाने पर हजारों रील्स बन चुकी हैं और यह गाना सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टॉप ट्रेंडिंग बना हुआ है।
https://www.instagram.com/reel/DMwpSebzvvM/
फैंस को है फिल्म का बेसब्री से इंतजार
‘परदेसिया’ की सफलता ने फिल्म ‘परम सुंदरी’ के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर दिया है। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी और उनके फैंस इस लव स्टोरी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
रिलीज डेट हुई फाइनल
पहले फिल्म की रिलीज डेट ‘सैयारा’ की वजह से आगे बढ़ा दी गई थी, लेकिन अब मेकर्स ने 29 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। जैसे गाने ने कमाल किया है, वैसी ही उम्मीद फिल्म से भी की जा रही है। ट्रेलर के साथ ही फैंस को फिल्म की कहानी, म्यूजिक और स्टारकास्ट से काफी उम्मीदें हैं।