मिस्ट्री गर्ल संग जय भानुशाली का वीडियो वायरल, डेटिंग अफवाहों पर आरती सिंह ने तोड़ी चुप्पी

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा था, जिसे माही विज ने सिरे से खारिज करते हुए झूठी खबरें फैलाने वालों को फटकार भी लगाई थी। इसी बीच अब जय भानुशाली का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर चर्चाओं को हवा दे दी है।

कॉन्सर्ट में मीशा अय्यर के साथ दिखे जय

वायरल वीडियो में जय भानुशाली मुंबई में आयोजित बिस्मिल कॉन्सर्ट को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ ‘बिग बॉस 15’ की कंटेस्टेंट मीशा अय्यर भी मौजूद थीं। दोनों को साथ में म्यूजिक का लुत्फ उठाते देख सोशल मीडिया पर अफेयर की अटकलें लगने लगीं और यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे।

आरती सिंह ने तोड़ी अफवाहों की हवा

इन चर्चाओं पर एक्ट्रेस आरती सिंह ने आगे आकर साफ प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोग बिना फैक्ट चेक किए कुछ भी लिख देते हैं। आरती ने स्पष्ट किया कि मीशा अय्यर जय भानुशाली की राखी सिस्टर हैं और इस रिश्ते को गलत रंग देना बिल्कुल गलत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहें फैलाने से पहले सच्चाई जरूर जांचें।

बता दें कि जय भानुशाली और मीशा अय्यर दोनों ने ‘बिग बॉस 15’ में हिस्सा लिया था। शो के दौरान और उसके बाद दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड बना। मीशा, जय को राखी भी बांधती हैं, जिससे उनका भाई-बहन का रिश्ता साफ झलकता है।

जय–माही की फैमिली लाइफ

जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी और दोनों की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में काफी पसंद की जाती है। दोनों एक बेटी तारा के माता-पिता हैं। इसके अलावा जय और माही दो फोस्टर किड्स—राजवीर और खुशी—की भी परवरिश कर रहे हैं। साल 2017 से दोनों बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रहे जय और माही उन्हें अपने सगे बच्चों की तरह रखते हैं।

कुल मिलाकर, जय भानुशाली के वायरल वीडियो को लेकर उठी अफवाहों पर अब सच्चाई सामने आ चुकी है। यह मामला भी एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को देखने के बाद निष्कर्ष निकालना कितना भ्रामक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *