Maye Musk के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन, बोलीं– ‘यह अनुभव हमेशा याद रहेगा’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने इस साल ईस्टर का त्योहार बेहद खास अंदाज़ में मनाया। उन्होंने इस मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए। खास बात यह रही कि उनके साथ इस दौरान कोई और नहीं बल्कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मां और मशहूर सुपरमॉडल Maye Musk भी मौजूद थीं।

मंदिर में सादगी और श्रद्धा का दिखा रूप

सुनहरे सूट और सिर पर दुपट्टा ओढ़े जैकलीन बेहद शांत और श्रद्धालु अंदाज में नजर आईं, वहीं माए मस्क पीले रंग की प्रिंटेड ड्रेस में काफी सहज और खुश दिखीं। दोनों ने विधिवत पूजा-अर्चना की और पुजारी से आशीर्वाद लिया। जैकलीन और माए की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जहां फैन्स उनकी इस आध्यात्मिक यात्रा की सराहना कर रहे हैं।

Jacqueline Fernandez Visited Siddhivinayak Temple With Elon Musk Mother Maye Musk Pics Viral | एलन मस्क की मां मेय मस्क संग जैकलीन फर्नांडीज ने सिद्धिविनायक मंदिर में टेका माथा ...

जैकलीन ने शेयर किया दिल छू लेने वाला अनुभव

एक बातचीत में जैकलीन ने बताया, माए जैसी प्यारी दोस्त के साथ मंदिर जाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव था। उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। उनकी किताब ‘A Woman Makes a Plan’ ने मुझे सिखाया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और कोई भी सपना पूरा करने के लिए कभी देर नहीं होती।

यह दिन जैकलीन के लिए भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण रहा। हाल ही में उन्होंने अपनी मां किम को खोया है और यह पहली बार था जब वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आईं। उन्होंने कहा कि माँ की याद हमेशा मेरे साथ रहती है, और आज का यह अनुभव मुझे उनसे और जोड़ गया।

माए मस्क की भारत यात्रा

माए मस्क इन दिनों भारत दौरे पर हैं और हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपना 77वां जन्मदिन भी मनाया, जिसमें चुनिंदा 40-50 मेहमान शामिल हुए थे। इसके अलावा वह अपनी किताब ‘A Woman Makes a Plan’ के हिंदी संस्करण के लॉन्च के लिए भी भारत आई हैं। जैकलीन ने कहा कि माए की उपस्थिति ने इस ईस्टर को उनके लिए और भी यादगार बना दिया।