जैकलीन फर्नांडिस की मां का हुआ निधन, फैंस कर रहे श्रद्धांजलि अर्पित

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों एक बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। उनकी मां किम फर्नांडिस का 6 अप्रैल 2025 को निधन हो गया है। बीते कुछ हफ्तों से किम फर्नांडिस गंभीर रूप से बीमार थीं और मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं। इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी।

मां के साथ साए की तरह रहीं जैकलीन

मां की बिगड़ती हालत को देखते हुए जैकलीन ने अपने सभी कामकाज को एक तरफ रख दिया था और दिन-रात उनकी सेवा में लगी हुई थीं। अपनी मां के साथ अंतिम दिनों तक एक पल के लिए भी अलग न रहने वाली जैकलीन ने ये साबित कर दिया कि वे एक जिम्मेदार बेटी हैं।

IPL इवेंट किया था कैंसिल

इस कठिन समय में जैकलीन ने गुवाहटी में होने वाले एक IPL इवेंट से भी खुद को अलग कर लिया था। इस इवेंट में उनका राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच से पहले परफॉर्म करने का कार्यक्रम था। हालांकि, मां की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्होंने यह शो रद्द कर दिया। जैकलीन के हटने के बाद सारा अली खान ने इस इवेंट में परफॉर्म किया।

फैंस कर रहे श्रद्धांजलि अर्पित

जैसे ही किम फर्नांडिस के निधन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर जैकलीन के फैंस और इंडस्ट्री के लोग उन्हें ढांढस बंधाने लगे। फैंस इस दुखद मौके पर जैकलीन को हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं और उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक जैकलीन या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.