KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुर्खियों में हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस मामले में उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सुकेश से महंगे गिफ्ट्स प्राप्त किए, जिनका संबंध गैर-कानूनी गतिविधियों से है। हाल ही में दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई के दौरान जैकलीन के वकीलों ने उनका पक्ष रखते हुए बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि गिफ्ट्स गैर-कानूनी तरीके से अर्जित की गई धनराशि से खरीदे गए थे।
जैकलीन के वकीलों का पक्ष: गिफ्ट्स का असली स्रोत नहीं पता था
जैकलीन के वकील, सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रशांत पाटिल, और शक्ति पांडे ने अदालत में यह दलील दी कि एक्ट्रेस को इस मामले में गलत ढंग से फंसाया गया है। उनका कहना है कि जैकलीन को यह जानकारी नहीं थी कि सुकेश के दिए गए महंगे गिफ्ट्स गैर-कानूनी धन से जुड़े थे। वकील ने अदालत में बताया कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि जैकलीन जानबूझकर इस अवैध धनराशि का हिस्सा बनीं। वकीलों का कहना है कि यदि अनजाने में उनसे गलती हुई है तो इसे अवैध या अपराध के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
जैकलीन पर कोर्ट का सवाल: जिम्मेदारी को लेकर विचार
सुनवाई के दौरान जस्टिस अनीश दयाल ने एक सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि एक वयस्क व्यक्ति के रूप में किसी पर यह जिम्मेदारी होती है कि वह जाने कि उसे जो उपहार मिल रहे हैं, उनका स्रोत क्या है। न्यायालय ने यह स्पष्ट किया कि व्यक्ति को किसी प्रकार के गिफ्ट्स प्राप्त करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। अदालत अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को करेगी, जिसमें इस सवाल का भी जवाब मांगा जाएगा।
ईडी के दावे और जैकलीन का जवाब
ईडी की ओर से यह दावा किया गया कि जैकलीन ने 2019 में सुकेश के खिलाफ एक समाचार रिपोर्ट पढ़ी थी, जिसमें उनके ठगी में संलिप्त होने का जिक्र था। हालांकि, जैकलीन के वकील का कहना है कि इस रिपोर्ट को लेकर उनके पास कोई पक्का सबूत नहीं था, जिससे वह सुकेश के खिलाफ कोई कदम उठा सकें। साथ ही, सुकेश की साथी पिंकी ईरानी ने उन्हें बताया था कि सुकेश के बड़े राजनीतिक संपर्क हैं, जिससे उन्हें गुमराह किया गया।
क्या है मामला और कैसे सुकेश का हुआ जैकलीन से संपर्क
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर पर अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। उन्होंने बॉलीवुड के कई सितारों के साथ संपर्क बनाकर उन्हें गिफ्ट्स और अन्य साधनों के माध्यम से प्रभावित किया। ईडी का कहना है कि सुकेश ने पिंकी ईरानी के माध्यम से जैकलीन से मुलाकात की और उनके विश्वास में आने के बाद उन्हें महंगे गिफ्ट्स भेजने लगे।