गोल्डन शिमर गाउन पहनकर कान्स पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज, अपनी कातिल अदाओं से बिखेरा जलवा

KNEWS DESK – जैकलीन फर्नांडीज पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं| एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा| जैकलीन ने गोल्डन शिमरी गाउन पहना था| जिसमें वो बेहद सुन्दर लग रही थी| एक्ट्रेस का कान्स लुक सभी को खूब पसंद आया|

कान्स 2024 में जैकलीन ने बिखेरा जलवा 

ऐश्वर्या राय बच्चन, कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी, उर्वशी रौतेला और शोभिता धुलिपाला के बाद अब जैकलीन कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंचीं| एक्ट्रेस 21 मई की रात को ऑटोमोटिव ब्रांड BMW के लिए रेड कार्पेट पर चलीं|

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स फिल्म फेस्टिवल रेड कार्पेट का एक वीडियो शेयर किया है| इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज गोल्डन शिमरी स्लीवलेस गाउन पहनकर रैंप किया| जैकलीन का ये गाउन कस्टम मेड जमीं तक आ रहा है| एक्ट्रेस इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं|

फैन्स को पसंद आया एक्ट्रेस का लुक 

जैकलीन का ये गाउन माइकल डी ने तैयार किया है| एक्ट्रेस के लुक का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे | वहीं एक्ट्रेस का लुक देखने के बाद फैन्स उनके दीवाने हो गए हैं| एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट के साथ हसनजादे ज्वेलरी लेबल के गहनों को पहना| जैकलीन फर्नांडीज के रेड कार्पेट पर पहले  लुक को फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं|

जैकलीन कान्स के लिए काफी एक्साइटेड थीं| एक्ट्रेस ने इवेंट में जाने से अपने अपनी फीलिंग शेयर की थी और कहा था कि मैं इस साल एक बार फिर बीएमडब्ल्यू के सहयोग से कान्स फिल्म महोत्सव में जाने के लिए बेहद एक्साइडेट हूं. मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती|

यह भी पढ़ें – ‘योगी आदित्यनाथ’ आपका असली दुश्मन तो आपकी ही पार्टी में है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अरविंद केजरीवाल

About Post Author