राजेश खन्ना की 83वीं जयंती पर जैकी श्रॉफ ने दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर शेयर की यादें

KNEWS DESK- बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की आज 83वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने उन्हें याद किया, जिनमें अभिनेता जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं। जैकी ने सोशल मीडिया के जरिए राजेश खन्ना को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सोमवार को जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजेश खन्ना की एक तस्वीर के साथ वीडियो शेयर किया। वीडियो में उनके मशहूर गीत ‘चला जाता हूं’ को बैकग्राउंड में लगाया गया है। पोस्ट के कैप्शन में जैकी ने लिखा, “राजेश खन्ना को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रहा हूं।” जैकी का यह पोस्ट फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

राजेश खन्ना ने 1969 से 1972 के बीच ऐसा इतिहास रचा, जिसे आज भी याद किया जाता है। इस दौरान उन्होंने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दीं। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘आराधना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘आनंद’ और ‘अमर प्रेम’ जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं। इसी अभूतपूर्व सफलता के चलते उन्हें भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा गया।

राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को जतिन खन्ना के रूप में हुआ था। उन्हें गोद लिया गया था और बचपन से ही अभिनय में उनकी गहरी रुचि थी। स्कूल के दिनों में उन्होंने कई नाटकों में हिस्सा लिया। जब उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया, तो उनके चाचा ने उनका नाम बदलकर राजेश खन्ना रख दिया।

राजेश खन्ना को शुरुआती दौर में ‘बहारों के सपने’, ‘औरत’, ‘डोली’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी फिल्मों से पहचान मिली। लेकिन साल 1969 में शर्मिला टैगोर के साथ आई फिल्म ‘आराधना’ ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। उनकी लोकप्रियता उस दौर में चरम पर पहुंच गई थी।

राजेश खन्ना का 2012 में 69 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था, लेकिन उनकी फिल्में और यादें आज भी करोड़ों दिलों में जिंदा हैं।

जैकी श्रॉफ हाल ही में फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। आने वाले समय में जैकी श्रॉफ फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी दिखाई देंगे। राजेश खन्ना की जयंती पर उनके चाहने वाले आज भी उनके गानों, फिल्मों और अंदाज़ को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *