‘अब बहुत देर हो चुकी है…’ दिवंगत इरफान खान के साथ काम करना चाहती थीं यामी गौतम

KNEWS DESK – यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म ‘हक’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है और इंडस्ट्री के छोटे-बड़े सितारे खुलकर उनकी सराहना कर रहे हैं। इसी बीच पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में यामी ने अपने दिल की एक अधूरी ख्वाहिश साझा की, जिसे सुनकर फैंस भी भावुक हो गए।

यामी गौतम की अधूरी चाहत

इंटरव्यू के दौरान यामी गौतम ने कहा कि अगर उनकी कोई एक इच्छा पूरी हो सकती, तो वह दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ काम करना चाहतीं। यामी ने साफ शब्दों में कहा कि अब यह संभव नहीं है, लेकिन इरफान जैसे सच्चे कलाकार के साथ स्क्रीन साझा करना उनके लिए एक सपने जैसा होता। उनके इस बयान से यह साफ झलकता है कि यामी न सिर्फ अच्छी अभिनेत्री हैं, बल्कि सच्चे और बेहतरीन कलाकारों की गहरी समझ भी रखती हैं।

इमरान हाशमी ने साझा किया किस्सा

यामी के साथ बैठे अभिनेता इमरान हाशमी ने भी इरफान खान से जुड़ी अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया। इमरान ने बताया कि फिल्म कसूर की शूटिंग के दौरान जब उन्होंने पहली बार इरफान को सेट पर देखा, तो वह उनके अभिनय से हैरान रह गए। इमरान के मुताबिक, इरफान इतने सहज अंदाज में डायलॉग बोलते थे, मानो यह उनके लिए बेहद आसान काम हो। उनकी डायलॉग डिलीवरी में एक अलग ही गहराई और असर था।

इरफान खान: एक अमर कलाकार

इरफान खान भारतीय सिनेमा के उन कलाकारों में से थे, जिनकी एक्टिंग का हर कोई कायल था। 7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में भी खास पहचान बनाई। 29 अप्रैल 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसे दुर्लभ कैंसर से जूझते हुए उनका निधन हो गया, लेकिन उनका काम आज भी दर्शकों के दिलों और यादों में जिंदा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *