KNEWS DESK – सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं| एक्ट्रेस भारत की तब पहली महिला थीं| जिन्हें ये सम्मान मिला था| वहीं आज इस खास दिन को पूरे 30 हो गए हैं| जिसकी ख़ुशी में सुष्मिता ने एक खास पोस्ट शेयर किया है|
सुष्मिता ने जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब
सुष्मिता सेन ने मंगलवार को मिस यूनिवर्स खिताब जीतने की 30वीं सालगिरह मनाई और कहा कि ये सम्मान की बात है जिसे वे हमेशा याद रखेंगी। सुष्मिता सेन केवल 18 साल की थीं जब वे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है| जिसमें एक्ट्रेस अनाथालय के एक बच्चे को गोद में लिए हुए हैं,जिसे देखकर वो मुस्कुरा रही हैं। जहां वे अपनी जीत के बाद गई थीं।
फैन्स का किया शुक्रिया
सुष्मिता सेन ने कोलंबिया की कैरोलिना गोमेज को भी याद किया, जो प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप रही थीं। सुष्मिता सेन ने फैन को भी धन्यवाद दिया।
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने खिताब जीतने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और 1996 में “दस्तक” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने “जोर”, “मैं हूं ना”, “बीवी नंबर 1”, “आंखें”, “मैंने प्यार क्यों किया” और “दूल्हा मिल गया” जैसी कई फिल्मों में काम किया।
वर्कफ्रंट
वे हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज “आर्या” में दिखाई नजर आईं, जहां उन्होंने आर्या सरीन की भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें – पति संग हनीमून पर निकलीं आरती सिंह, कश्मीर की वादियों में रोमांटिक हुईं एक्ट्रेस