KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के चर्चित कंटेस्टेंट्स अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह रियलिटी शो नहीं बल्कि उनकी रोमांचक और रोमांटिक वेकेशन है। दोनों इन दिनों स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं, और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
स्विट्जरलैंड में एन्जॉय कर रहे वेकेशन
बिग बॉस हाउस में रहते हुए अविनाश और ईशा की दोस्ती ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शो के दौरान अविनाश ने ईशा के लिए अपने जज़्बात भी जाहिर किए थे, हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को ‘सिर्फ दोस्ती’ बताया। अब जब दोनों साथ में विदेश में वेकेशन मना रहे हैं, तो फैंस के बीच फिर से सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये सिर्फ दोस्ती है या कुछ खास चल रहा है?

अविनाश मिश्रा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें दोनों बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। ईशा ब्लैक ओवरकोट में ग्लैमरस लग रही हैं, जबकि अविनाश व्हाइट हुडी में कैजुअल लेकिन स्टाइलिश अवतार में दिखाई दिए। एक तस्वीर में दोनों फ्लैग के सामने पोज दे रहे हैं, जबकि दूसरी में वे सेल्फी ले रहे हैं और हल्की बर्फबारी हो रही है – दोनों की बॉन्डिंग तस्वीरों में साफ झलक रही है।

सिर्फ सैर-सपाटे तक ही नहीं, दोनों ने स्विट्जरलैंड में पैराग्लाइडिंग और दूसरी एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा लिया। ईशा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अंदाजा लगाइए कि किसने कितनी ऊंचाई के डर का सामना किया और आखिर में उसे प्यार किया? कितनी जादुई, न भूलने वाला एक्सपीरियंस था।” इससे साफ है कि यह ट्रिप दोनों के लिए यादगार बन चुकी है।
ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी रही शानदार
बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी अविनाश और ईशा की जोड़ी साथ में नजर आई थी। दोनों ‘काला शा काला’ म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए थे, जिसमें उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया। यही वजह है कि अब सभी बेसब्री से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि अविनाश मिश्रा को रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है। अगर यह सच है, तो फैंस उन्हें एक और नए अंदाज में देखने को तैयार हैं।