अजीब ड्रेस पहनकर ईशा मालवीय ने किया डांस, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

KNEWS DESK –  टीवी की दुनिया में तेज़ी से अपनी पहचान बना रहीं ईशा मालवीय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘बिग बॉस’ में अपनी दमदार मौजूदगी के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ है। अब एक ओर जहां उनका नाम एकता कपूर के मोस्ट अवेटेड शो ‘नागिन 7’ और रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ जैसे बड़े रियलिटी शोज़ से जुड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।

हाल ही में ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गुरू रंधावा के नए गाने ‘कतल’ पर थिरकती नज़र आ रही हैं। वीडियो में ईशा ने ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस और फ्लैट सैंडल्स पहने हुए हैं। जहां एक ओर फैंस उनके डांस मूव्स की तारीफ करते नहीं थक रहे, वहीं दूसरी ओर कुछ यूज़र्स ने उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया।

ट्रोलर्स में से एक ने लिखा, “इतना इतराओ मत, बहुत बेकार लग रही हो।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “तुम्हारी इन्हीं हरकतों की वजह से नागिन 7 हाथ से निकल जाएगा।” हालांकि, इन निगेटिव कमेंट्स के बावजूद ईशा के इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

‘नागिन 7’ को लेकर क्या बोलीं ईशा?

ईशा का नाम इन दिनों लगातार ‘नागिन 7’ से जुड़ रहा है। हालांकि उन्होंने अभी तक इस पर कोई पुष्टि नहीं की है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अगर आप लोग मुझे ‘नागिन 7’ में देखना चाहते हैं तो एकता मैम से बोलिए।” उनके इस गोलमोल जवाब से कयासों को और हवा मिल गई है।

इसके अलावा चर्चा ये भी है कि ईशा मालवीय को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए भी अप्रोच किया गया है। हालांकि इस खबर पर भी कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, लेकिन उनके फैंस उन्हें एक्शन और स्टंट करते देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं।