KNEWS DESK – टॉक्सिक फेम एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने आपसी सहमति से अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है। हालांकि, अब तक तारा या वीर की ओर से इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर क्यों उड़ी ब्रेकअप की अफवाह?
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने अपने रिश्ते पर फुलस्टॉप लगा दिया है। ब्रेकअप की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। इस खबर के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए, क्योंकि साल 2025 में ही दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था और अक्सर साथ नजर आते थे।
https://www.instagram.com/p/DPv9QmLCYMf/
दरअसल, मुंबई में हुए सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद से ही तारा और वीर के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया ने एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था। इस दौरान दोनों के बीच हग और किस का मोमेंट भी देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
वीर पहाड़िया का रिएक्शन हुआ वायरल
कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें ऑडियंस में मौजूद वीर पहाड़िया का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में वीर के चेहरे पर टेंशन और गुस्से जैसे एक्सप्रेशन दिखे, जिसके बाद यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, बाद में वीर ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वायरल वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है और उनके रिएक्शन किसी और गाने के दौरान के थे।
ओरी ने भी किया था दावा क्लियर
इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें तारा और एपी ढिल्लों स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे थे, जबकि वीर नीचे ऑडियंस में मस्ती करते दिखे। इससे साफ करने की कोशिश की गई थी कि रिश्ते में किसी तरह की दरार नहीं है।
गौरतलब है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने साल 2025 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इससे पहले तारा का नाम आदर जैन के साथ जुड़ चुका है। अब ब्रेकअप की खबरों के बीच फैंस यही इंतजार कर रहे हैं कि तारा और वीर इस पूरे मामले पर कब अपनी चुप्पी तोड़ते हैं।