KNEWS DESK – आमिर खान की लाडली बेटी ईरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर ली थी जिसके बाद बीते दिन कपल ने उदयपुर में क्रिश्चियन वेडिंग की है| इस दौरान व्हाइट गाउन में दुल्हन बनीं ईरा बेहद ही सुन्दर दिखाई दी| कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं| इसी बीच ईरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके बाद हर कोई आमिर खान की बेटी की तारीफ कर रहा है|
शादी के बाद सेलिब्रेट किया मिथिला का बर्थडे
एक्ट्रेस मिथिल पालकर और ईरा खान एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं| इसी के चलते मिथिला ईरा की शादी में शामिल होने के लिए उदयरपुर भी पहुंचीं| जहां शादी के बाद ईरा ने मिथिला को सरप्राइज देते हुए धूमधाम के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया| मिथिला पालकर ने 11 जनवरी को ईरा और नूपुर की शादी में केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है|
मिथिला ने शेयर की बर्थडे की झलक
इसका एक वीडियो खुद मिथिला पालकर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है| जिसमें ईरा खान उनके बर्थडे केक पर कैंडल जलाती हुई नजर आ रही हैं| वीडियो में नूपुर की भी झलक देखने को मिली| जो इस दौरान बर्थडे सॉन्ग गाते हुए डांस करते दिखे| वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘हैप्पी बर्थडे मिठी..’वीडियो में ईरा अपनी वेडिंग आउटफिट में दिखी| जिसके साथ उन्होंने एक कोट कैरी किया हुआ है|
ईरा-नूपुर ने 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी| अब इनकी ग्रैंड वेडिंग उदयपुर में 10 जनवरी को हुई| दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है| शादी में ईरा-नूपुर की फैमिली के अलावा उनके करीबी दोस्त भी नजर आए| शादी के मंडप तक ईरा अपने पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता का हाथ थामकर पहुंची थी| वहीं नूपुर शिखरे अपनी मां के साथ पहुंचे|
https://www.instagram.com/reel/C17ijIeSoWH/
इससे पहले ईरा और नूपुर के संगीत की भी कई तस्वीरें सामने आई थी| जिसमें कपल के साथ आमिर खान भी डांस करते हुए दिखाई दिए थे| ईरा-नूपुर के रिस्पेशन में ज्वाला गुट्टा भी अपने पति के साथ शामिल हुई थी|
https://www.instagram.com/p/C17d76EylFi/
मुंबई में इस दिन होगा आयरा-नूपुर का रिसेप्शन
वहीं खबरों के अनुसार ईरा और नुपुर 13 जनवरी को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन देने वाले हैं| कपल के इस रिसेप्शन में सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन जैसे दिग्गज एक्टर्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है|
यह भी पढ़ें – राम मंदिर के झंडे पर छपे कोविदार पेड़ को क्यों माना गया है खास? जानें क्या है इस पेड़ का धार्मिक महत्व…