KNEWS DESK – आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन इस बार क्रिकेट के साथ-साथ एक और घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया। 22 मार्च, शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान को देखने के बाद उनका एक फैन बेकाबू हो गया और सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसने की कोशिश करने लगा।
शाहरुख को देखते ही दीवाना हुआ फैन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में मौजूद रहते हैं। इस मैच के दौरान भी वे अपने बेटे अबराम खान के साथ मैदान में मौजूद थे। जब शाहरुख मैदान में चल रहे थे, तभी एक फैन खुद पर काबू नहीं रख सका और सिक्योरिटी को चकमा देकर उनकी ओर दौड़ने लगा। हालांकि, इससे पहले कि वह सुपरस्टार के करीब पहुंच पाता, पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
पुलिस ने फैन को रोका, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
फैन की इस हरकत के चलते स्टेडियम में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पकड़कर स्टैंड से नीचे उतारा और पुलिस ने उस पर सख्ती दिखाई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। जहां कुछ लोग फैन की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पुलिस को इतनी सख्ती नहीं करनी चाहिए थी। एक यूजर ने लिखा, “फैन की दीवानगी समझ में आती है, लेकिन सुरक्षा नियम तोड़ना गलत है।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है। इस तरह किसी को भी सुरक्षा घेरा नहीं तोड़ने देना चाहिए।” कुछ लोगों ने पुलिस की सख्ती पर सवाल उठाए और कहा कि “उसे इतनी बेरहमी से मारना सही नहीं था।”
https://x.com/gharkekalesh/status/1904948921803407749
शाहरुख खान की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सेलिब्रिटीज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार पर पहले भी कई बार फैंस की तरफ से इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इसी वजह से उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और आयोजकों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
IPL में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आईपीएल में फैंस के मैदान में घुसने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। 2019 में महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन ने भी सुरक्षा तोड़कर मैदान में दौड़ लगा दी थी। इसी तरह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के साथ भी कई बार फैंस की दीवानगी के किस्से सामने आ चुके हैं।