International Emmy Awards 2023 : एमी अवॉर्ड जीतकर पहली इंडियन वुमन बनीं एकता कपूर, इमोशनल होकर बोलीं-‘ भारत मैं आपका एमी घर ला रही हूं’

KNEWS DESK – टीवी क्वीन और फिल्म मेकर एकता कपूर को 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है| खास बात ये है कि एकता कपूर प्रेस्टीजियस एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनी है| इस सम्मान से दीपक चोपड़ा ने एकता कपूर को नवाजा है| एकता कपूर को ये सम्मान कला और मनोरंजन जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है|

Ektaa Kapoor Creates History at International Emmys 2023, Becomes First  Indian Woman Filmmaker to Win Directorate Award | India.com

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

एकता कपूर को उनके ‘लीडिंग करियर और भारतीय टेलीविजन लैंडस्केप पर प्रभाव’ के लिए डायरेक्टोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| वहीं एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वे एमी अवॉर्ड लेते हुए मंच पर नजर आ रही हैं| इस दौरान एकता ने स्पीच भी दी और कहा कि ये अवॉर्ड इंडिया के लिए है| वहीं दूसरी क्लिप में उन्होंने अपना एमी अवार्ड दिखाया  है और लिखा है, “भारत, मैं आपकी एमी @iemmys को घर ला रही हूं|”

एकता ने अगस्त में एमी नॉमिनेशन की न्यूज की थी शेयर

इस साल अगस्त में एकता कपूर ने अपने नॉमिनेशन की न्यूज शेयर की थी और लिखा था, “यह सम्मान पाकर मैं विनम्रता और उत्साह से भर गई हूं| यह पुरस्कार मेरे दिल में एक प्रेस्टीजियस स्थान रखता है, जो एक ऐसी जर्नी का प्रतीक है जो काम से परे है, इस प्रतिष्ठित मंच के माध्यम से विश्व स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना शब्दों से परे एक सम्मान है|’

वीर दास ने भी जीता एमी अवॉर्ड 

जिम सर्भ और शेफाली शाह, जिन्हें रॉकेट बॉयज़ और दिल्ली क्राइम सीज़न 2 के लिए नामांकित किया गया था, इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 में अपनी-अपनी कैटेगिरी में अवॉर्ड पा चूक हैं| वहीं कॉमेडियन वीर दास ने अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल वीर दास: लैंडिंग के लिए बेस्ट कॉमेडी का पुरस्कार जीता है| उन्होंने ब्रिटिश किशोर सिटकॉम डेरी गर्ल्स-सीजन 3 के साथ ये अवॉर्ड शेयर किया है|

About Post Author