KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई फिल्मी प्रोजेक्ट नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर चल रहा एक गंभीर विवाद है. हाल ही में तारा अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में नजर आई थीं. इसी दौरान सामने आए कुछ वायरल वीडियोज ने नया बवाल खड़ा कर दिया.
वायरल क्लिप्स में तारा और एपी ढिल्लों के बीच करीबी पल दिखाई दिए, यहां तक कि एक वीडियो में सिंगर को तारा को किस करते हुए भी देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर तारा को जमकर ट्रोल किया गया. हालांकि अब इस पूरे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है.
‘मेरे खिलाफ चलाया जा रहा है पेड कैंपेन’
तारा सुतारिया ने हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो री-शेयर किया है, जिसमें इन्फ्लुएंसर ने दावा किया कि उन्हें तारा के खिलाफ नेगेटिव कंटेंट बनाने के लिए 6000 रुपये का ऑफर दिया गया था. इन्फ्लुएंसर के मुताबिक, उन्हें बाकायदा टॉकिंग प्वॉइंट्स की लिस्ट भेजी गई थी और यह भी कहा गया था कि वीडियो अपलोड करने के एक घंटे के भीतर पेमेंट मिल जाएगा.
https://www.instagram.com/p/DS4kNC0jWMm/
इन्फ्लुएंसर ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें कुल 8 तयशुदा प्वॉइंट्स पर वीडियो बनाने को कहा गया था, जिन्हें बाद में उन्होंने सार्वजनिक किया.
‘गोल्ड डिगर’ से लेकर ‘हर लड़के का नाइटमेयर’ तक
तारा ने जिन प्वॉइंट्स को शेयर किया, उनमें उनके खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. कहीं उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहा गया तो कहीं यह दावा किया गया कि वह वीर पहाड़िया के साथ सिर्फ पैसों के लिए हैं. एक कमेंट में यहां तक लिखा गया था, ‘हर लड़के का नाइटमेयर’.
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए तारा ने कहा कि कुछ लोगों को दूसरों की खुशी बर्दाश्त नहीं होती. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह सच सामने लाने से पीछे नहीं हटेंगी.
तारा सुतारिया का बयान
इन्फ्लुएंसर का वीडियो शेयर करते हुए तारा ने एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, “मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए यह सब पैसे देकर करवाया गया है. सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों को अपमानजनक कैप्शन और स्क्रिप्ट भेजी गईं. यह बेहद घिनौना है. क्या ये सब मेरे करियर और रिश्ते को बर्बाद करने के लिए किया गया? आखिर में मजाक उन्हीं पर भारी पड़ रहा है.”
इस पूरे विवाद के बीच बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया खुलकर तारा के समर्थन में आए. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, “मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.” उनका यह सपोर्ट सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.
वायरल वीडियो में असल में क्या था?
वायरल क्लिप में एपी ढिल्लों के गाने ‘थोड़ी सी दारू’ के दौरान तारा स्टेज पर डांस करती नजर आई थीं. वीडियो में वीर पहाड़िया भी मौजूद थे, जो मुस्कुराते और मस्ती में झूमते दिखे. तारा ने बाद में वीडियो शेयर करते हुए लिखा था— ‘जो मीडिया नहीं दिखाएगा सच’. वीर पहाड़िया ने भी सफाई दी थी कि उनका रिएक्शन किसी और गाने का था, लेकिन उसे गलत तरीके से एडिट कर पेश किया गया.
वर्कफ्रंट पर क्या कर रही हैं तारा?
काम की बात करें तो तारा सुतारिया को आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘अपूर्वा’ में देखा गया था. यह उनके करियर की पहली महिला प्रधान थ्रिलर फिल्म थी. अब खबरें हैं कि वह साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आ सकती हैं, जो 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.